मासिक सत्संग- जनवरी 2011

विश्व जागृति मिशन जालंधर एवं कपूरथला पारिवारिक सत्संग समिति की सदस्य श्रीमती सुमन ने जनवरी 2011 का मासिक सत्संग अपने निवास स्थान पर करवाया | यह सत्संग उन्होंने विशेषतः अपनी बेटी की शादी के कार्य के शुभ आरम्भ के रूप में करवाया, जिसमे सभी गुरु भाई बहनों ने अपनी हाजरी लगवाई | कार्यक्रम का आरम्भ सायं 3 बजे गुरु वंदन तथा दीप प्रज्वलन से हुआ | तत्पश्चात लगभग 2 घंटे तक सबने भजनों के द्वारा खूब रौनक लगाई | ऐसा महसूस हो  रहा था मानो गुरुवर साक्षात आ कर बेटी को आशीष दे रहे हैं | 5 बजे आरती की गयी तथा भोग लगाया गया | सब ने चाय पानी पी कर तथा सुमन जी को बधाई दे कर विदय्गी ली |

इस अवसर पर श्री चावला जी ने आये हुए सभी सजनों  नववर्ष की शुभ कामनाएं दी |



No comments:

Post a Comment