विश्व जागृति मिशन जालंधर कपूरथला पारिवारिक सत्संग समिति के सदस्य श्री सुभाष एवं करुणा के निवास स्थान 29 Satkartaar Enclave, Jalandhar में 20 फरवरी 2011 को मासिक सत्संग का आयोजन किया गया | सुबह 8:30 बजे हवन शुरू किया गया, जिसमे ॐ नमः शिवाय , महामृत्युंजय मन्त्र , गायत्री मन्त्र तथा गुरु मन्त्र की आहुतियाँ डाली गयी | 9 बजे पूर्णाहुति डाली गयी, तथा शांति पाठ किया गया | पूरा वातावरण हवन से शुद्ध हो गया | तत्पश्चात सब ने चाय नाश्ता लिया | ठीक 10 बजे, गणेश वंदना से भजनों का कार्यक्रम आरम्भ हुआ, जिसमे श्री तुली, अशोक शर्मा, चावला जी, गाँधी, श्रीमती करुणा, रीटा, सुनीता, सुमन, परवीन, शशि ने विशेष रौनक लगाई | 12 बजे आरती से कार्यक्रम का समापन हुआ | सब ने लंगर तथा प्रसाद ग्रहण किया | श्री चावला जी ने आये हुए सभी सज्जनों का धन्यवाद किया, तथा मार्च माह के सत्संग में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आग्रह किया |
No comments:
Post a Comment