विश्व जागृति मिशन जालंधर एवं कपूरथला पारिवारिक सत्संग समिति के सदस्य श्री राकेश महाजन जी के निवास स्थान 859 Urban Estate Phase-1 जालंधर में 17 अक्टूबर 2010 को मासिक सत्संग का आयोजन किया गया |
कार्यक्रम का आरम्भ दोपहर 3 बजे करुणा , प्रवीन, सुनीता द्वारा गणेश वंदना से किया गया | तत्पश्चात आधे घंटे के लिए पूज्य गुरुवर के भजनों की C.D. लगाई गयी जो सबके अंतर्मन को छू गयी | दीक्षित भाई बहनों के अतिरिक्त, सत्संग पर आये सगे सम्बन्धी तथा पड़ोसियों ने बहुत प्रशंसा की | फिर गुरु भाई बहनों ने डेढ़ घंटा भजन गा कर खूब रौनक लगाई | 5 बजे कार्यक्रम के अंत में आरती की गयी तथा सबको प्रसाद वितरित किया गया | कार्यक्रम का आयोजन करने में श्री यशपाल, सतपाल, गाँधी, प्रदीप, चावला, ने मुख्य भूमिका निभाई |
No comments:
Post a Comment