मासिक सत्संग - जुलाई 2011

 जुलाई में मासिक सत्संग श्री यशपाल व् रीटा के निवास स्थान, 23 न्यू मॉडल हाउस, जालंधर में आयोजित किया गया | प्रातः 10 बजे ज्योत प्रज्वलन तथा गणेश वंदन से कार्यक्रम का आरम्भ किया गया . तत्पश्चात स्थानीय लोगों, उनके भाई-बंधुओं तथा गुरु भक्तों ने गुरु महिमा का गुणगान किया . कमलेश व् बिंदु जी ने शिव धुनी लगा कर भक्तों को निहाल किया | श्रीमती परवीन तथा करुणा द्वारा गुरुवर के भजन प्रुस्तुत किये गये . कार्यक्रम का समापन 12 बजे आरती वंदन से किया गया . प्रसाद ग्रहण कर के सभी भक्तों ने विदाई ली |

No comments:

Post a Comment