मासिक सत्संग - जून 2011

जून माह का सत्संग  विश्व जागृति मिशन जालंधर कपूरथला पारिवारिक संकीर्तन समिति द्वारा Sh. S. N. Makkar ji के निवास स्थान 42, New Model Town, Jalandhar. पर आयोजित किया गया | कार्यक्रम का आरम्भ सुबह 10:30 बजे ज्योति प्रज्वलन तथा गणेश वंदना से किया गया , तत्पश्चात सब ने भजन गा कर गुरु महिमा व् प्रभु महिमा का गुणगान किया | श्रीमती सुषमा, सुमन, सुनीता , शशि, परवीन, तथा करुना ने मधुर भजनों से समय बाँध दिया | पुरुषो ने भी भजन गा कर गुरुवर के दरबार में हाजरी लगाई, जिसमे प्रमुख रूप से श्री मक्कड़ , सुभाष, राकेश, व्  चावला जी थे | आये हुए सभी भक्तों ने सत्संग का भरपूर आनंद लिया | ठीक 1 बजे आरती द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया, तथा प्रसाद वितरित किया गया | अंत में सभी ने लंगर ग्रहण किया , तथा परिवार वालों बधाई दे के विदाई ली |






No comments:

Post a Comment