परम पूज्य सुधांशुजी महाराज के जालंधर एवं कपूरथला के भक्तों की ओर से गुरुवर के प्रिय शिष्य आचार्य अनिल झा जी के 2 दिवसीय भक्ति सत्संग का आयोजन श्री गीता मंदिर, अर्बन एस्टेट फेज़-1 , जालंधर में 29 , 30 अक्तूबर को किया गया .
शाम के सत्र का आरम्भ श्री राम बिहारी एवं श्री चुघ के भजनों से हुआ, जिसका सभी ने भरपूर आनंद लिया !
इस कार्यक्रम में लुधिआना, फगवाडा, नंगल, कपूरथला, राजपुरा, गोराया, के गुरु भक्त भी उपस्थित थे !
कार्यक्रम के आरम्भ में स्थानक स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना पेश की, उसके बाद दिल्ली से आये भजन गायक श्री राम बिहारी और श्री चुघ जी ने उपस्थित भक्तो को अपने भजनों से निहाल किया.
तत्पश्चात आचार्य अनिल झा जी ने "ॐ नमः शिवाय" की धुन लगाई और गीता पर कुछ चर्चा की !
रविवार , 30 अक्तूबर को सुबह ध्यान साधना करवाई गयी, जिसमे कुछ योगिक क्रियायों एवं प्राणायाम के विभिन्न चरणों का अभ्यास कराया ! सुबह के सत्र के बाद श्रद्धा पर्व की परंपरा को ध्यान में रखते हुए कुछ ऐसे वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया, जो किसी ने किसी रूप में समाज सेवा में लगे हुए हैं ! आचार्य जी के कर कमलों द्वारा मंदिर के प्रधान श्री राजेश अग्रवाल जी की सहायता से रुद्राक्ष का पौधा लगाया गया !
उसके बाद कुछ देर महिलाओं ने भजन कीर्तन किया , तत्पश्चात सभी ने लंगर ग्रहण किया !
शाम के सत्र का आरम्भ श्री राम बिहारी एवं श्री चुघ के भजनों से हुआ, जिसका सभी ने भरपूर आनंद लिया !
आचार्य जी ने "सतनाम वाहेगुरु " की धुन लगा कर भक्तों को मुग्ध कर दिया ! उन्होंने अपने प्रवचनों में बताया की हर एक के जीवन के उत्थान के लिए प्रेरणा स्तोत्र के रूप में गुरु का होना ज़रूरी है !
कार्यक्रम के अंत में सत्संग समिति ने मंदिर कमेटी के प्रधान को शाल एवं मोमेंटो से सम्मानित किया एवं धन्यवाद किया !
इस कार्यक्रम में लुधिआना, फगवाडा, नंगल, कपूरथला, राजपुरा, गोराया, के गुरु भक्त भी उपस्थित थे !
सत्संग समिति के सदस्यों ने आचार्य अनिल झा की का हृदय से धन्यवाद किया, तथा सभी ने दोबारा जल्दी आ कर, ज्ञान गंगा प्रवाहित करने का आग्रह किया !
No comments:
Post a Comment