16  फरवरी  2014  को मासिक सत्संग श्रीमान प्रदीप रहेजा जी के घर बस्ती  बावा 
खेल,जालंधर में किया गया।सारे  स्थानीय सदस्यों ने सत्संग में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। कीर्तन सुबह 10 बजे शुरू हुआ और 12 बजे तक चला। सत्संग में सभी ने प्रभु की महिमा का गुणगान किया और गुरूजी का ध्यान किया। सत्संग के खत्म होने पर संगत को प्रसाद दिया गया। प्रदीप रहेजा जी ने दोपहर के भोजन का आयोजन भी किया हुआ था। सब को भोजन परोसा गया और बाद में मीठा भी दिया गया। प्रदीप रहेजा जी ने सभी की उपस्थिति के लिए सब का आभार प्रकट किया।





  

1 comment:

  1. it is quite appreciable , we should continue it with more enthusium

    ReplyDelete