गुरु पूर्णिमा महोत्सव- जालंधर
















जुलाई, गुरु पूर्णिमा का महोत्सव पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व जागृति मिशन- पारिवारिक संकीर्तन समिति - जालंधर द्वारा श्री एस के चावला के निवास स्थान ३६७ अर्बन इस्टेट फेज़-१, जालंधर में हर्षौल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम का आरम्भ सबह ८ बजे हवन से किया गया जिसमें सभी भक्तों द्वारा गायत्री मन्त्र, महामृत्युंजय मन्त्र तथा गुरु मन्त्र की आहुतियाँ डाली गयी। हवन के पश्चात गुरु पूजन एवं गुरु भक्तों द्वारा आतम चिंतन किया गया। गुरुवर का गुरु पूर्णिमा पर विशेष रूप से रिकॉर्ड किया गया संदेश भक्तों को सुनाया गया, जो आत्म -उत्थान के निर्देश तथा आशीर्वाद से युक्त था।

ठीक १० बजे श्रीमती करुणा द्वारा गणेश वंदना से सत्संग का शुभ आरम्भ किया गया। भक्तों ने गुरुवार के मधुर भजनों का विडियो सी डी द्वारा आनंद लिया, सत्संग लगभग अढाई घंटे चला, जिसमें गुरुवार के सभी साधक साधिकाओं ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। श्री आर पी तुली, श्री सतपाल तथा श्रीमती सुनीता जी के भजनों पर भक्तजन झूम उठे। विशेष रूप से कपूरथला से आए भक्तजन श्री राकेश- सुमन, श्री संदीप- सुषमा ने भी अपने मधुर भजनों से कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी।

आरती के द्वारा कार्यक्रम को विराम दिया गया, अंत में प्रसाद वितरण तथा भंडारे के साथ यह पर्व संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन करने में श्री वी बी अरोडा, प्रीती- प्रदीप रहेजा, एस के गाँधी- कमलजीत, श्री अश्वनी कुमार, सुश्री किरण शर्मा, श्री राजेन्द्र भारद्वाज, श्रीमती सुमनलता, श्रीमती प्रवीण चावला, श्रीमती रचना छाबडा, संजीव- संजना चोपडा , श्रीमती एवं श्री पृथ्वी सिंह ने विशेष रूप से सहयोग दिया।

No comments:

Post a Comment