मासिक सत्संग - अगस्त, २००९

हर मास की तरह, २३ अगस्त, २००९ को इस महीने का सत्संग श्री सतपाल कश्यप जी के घर ४३-ऐ, वीर नगर, जैन कालोनी, गुलाब देवी रोड, जालंधर में आयोजित किया गया

कार्यक्रम का आरम्भ, सायें ३:३० बजे, गणेश वंदना से किया गयातत्पश्चात श्रीमती करुणा, बिन्दु, परवीन चावला , सुमन , सुषमा, श्री सुभाष, श्री एस के चावला ने मधुर भजनों द्वारा सत्संग की शोभा बढाई। सत्संग लगभग घंटे चला।

सत्संग का समापन :३० बजे, आरती प्रसाद वितरण से किया गयाश्री प्रदीप रहेजा ने उपस्थित भक्तजनों का धन्यवाद किया, परिवार के लिए मंगलकामना की तथा सितम्बर मास के सत्संग के लिए सभी को अपने निवास स्थान पर निमंत्रण दिया

No comments:

Post a Comment