मासिक सत्संग- दिसम्बर

विश्व जागृति मिशन - पारिवारिक संकीर्तन समिति जालंधर, द्वारा दिसम्बर माह के मासिक सत्संग का आयोजन श्री S.K. Chawla जी के निवास स्थान 367 Urban Estate Phase-1, Jalandhar. पर किया गया .
कार्यक्रम का आरम्भ सुबह 10 बजे श्री गणेश स्तुति से किया गया . तत्पश्चात C.D. द्वारा गुरुवर के भजनों से भक्तों को आनंद विभोर किया . इसके बाद भक्तों ने गुरु वंदना व् प्रभु वंदना के भजन गाये, जिसमे श्रीमती सुनीता भरद्वाज, करुणा, रीटा, कमलेश श्री आर. पी. तुली, श्री सुभाष, श्री यशपाल, श्री राकेश जी का विशेष योगदान रहा . ठीक 12:30 बजे आरती वंदन से कार्यक्रम का समापन किया गया .उपस्थित सभी भक्तों को प्रसाद व् लंगन वितरित किया गया . श्रीमती एवं श्री चावला जी को उनके बेटे आकाश के जन्मदिन की बधाई दी गयी.

No comments:

Post a Comment