मासिक सत्संग- नवंबर
नवंबर मॉस का सत्संग, विश्व जागृति मिशन- पारिवारिक संकीर्तन समिति जालंधर- कपूरथला द्वारा श्री राकेश महाजन के निवास स्थान 859 Urban Estate Phase-1 Jalandhar, में संपन्न हुआ . गणेश स्तुति से कार्यक्रम आरम्भ हुआ तथा गुरु महाराज के भजन तथा प्रवचन की सी. डी. 35 मिनट तक लगाई गयी, जिसमे सभी भक्तों ने भी भजनों का साथ दिया तथा आनंद विभोर हुए . कार्यक्रम में भाग लेने कपूरथला से राकेश शर्मा, संदीप सिंह, जालंधर से सुभाष, करुणा, यशपाल, गाँधी आदि समिलित हुए . आरती और प्रसाद वितरण से कार्यक्रम को विराम दिया .
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment