विश्व जागृति मिशन- पारिवारिक संकीर्तन समिति- जालंधर द्वारा मई मास का सत्संग 23 मई को , श्री सुभाष जी के निवास स्थान 29 , Sat Kartaar Enclave , जालंधर में आयोजित किया गया . कार्यक्रम का आरम्भ सुबह 9 बजे हवन से किया गया , सभी गुरु भक्तों ने महामृतुन्जय मन्त्र , गणेश मन्त्र तथा गुरु मन्त्र से आहुतियाँ डाली . ठीक 9 :40 पर पूर्णाहुति डाली गयी .
तत्पश्चात सत्संग का कार्यकर्म आरम्भ किया गया , सबसे पहले गणेश वंदना कि गयी फिर गुरुवर के प्रवचनों व् भजनों की सी .डी लगाई गयी, जिसको सभी उपस्थित भक्तों ने श्रधाभाव से सुना , श्रीमति सुनीता , करुणा, श्री राकेश तुली जी ने अपनी मधुर वाणी से भजन गाकर सबको आनंदविभोर किया . ठीक 1 बजे आरती वंदन किया गया तथा सबने प्रसाद तथा लंगर ग्रहण करके विदाई ली .
No comments:
Post a Comment