विश्व जागृति मिशन जालंधर एवं कपूरथला पारिवारिक संकीर्तन समिति द्वारा हर माह की भांति जून माह का सत्संग 20 जून 2010 को महालक्ष्मी मंदिर, जेल रोड, जालंधर में किया गया | कार्यक्रम का आरम्भ ठीक शाम 3 बजे गणेश वंदना से किया गया, उसके बाद मंदिर की महिला सत्संग मंडली ने तथा विश्व जागृति मिशन के सदस्यों ने मिलकर गुरुवार का गुणगान किया | उपस्थित सज्जनों को गुरुवार के प्रवचनों की CD बांटी गयी | मंदिर में आने जाने वाले भक्तों का ताँता लगा हुआ था | गुरुवार की महिमा सुनकर सभी एक जगह स्थिर हो कर आनंद लेने लगे | 5 बजे आरती द्वारा कार्यक्रम को विराम दिया गया | तत्पश्चात उपस्थित भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया तथा सभी ने लंगर ग्रहण किया | कार्यक्रम में मुख्या यजमान श्री राजेंद्र भरद्वाज एवं श्रीमती सुनीता भरद्वाज रहे |
No comments:
Post a Comment