मासिक सत्संग- मार्च

विश्व जागृति मिशन- पारिवारिक संकीर्तन समिति, जालंधर हर माह की भाँती मार्च 2010 का मासिक सत्संग श्री पृथ्वी सिंह जी के निवास स्थान 2 , कनाल कालोनी, कपूरथला  रोड, जालंधर में आयोजित किया गया . कार्यक्रम का आरम्भ सुबह 10  बजे हवन से किया गया . सुभाष जी ने मन्त्र उच्चारण किया, तथा सभी ने श्रधा प्रेम से हवन में आहुतियाँ डाली, हवन का कार्यक्रम 11 बजे तक चला, फिर सभी ने चाय आदि ग्रहण की. ठीक 11 :30 बजे सत्संग का आरम्भ गणेश वंदना से किया, लगभग 30 मिनट के लिए गुरुवर के मधुर भजनों की C .D . लगाई गयी, जिसको सभी भक्तों ने श्रद्धा भाव से सुना . तत्पश्चात गुरु भाई बहनों ने अपनी मधुर वाणी से गुरुवार का गुणगान किया . लगभग 1 :30 बजे आरती वंदन से कार्यक्रम को समापन की ओर लिजाया . श्री पृथ्वी सिंह जी ने आये हुए सभी भक्तों का धन्यवाद किया, तथा सब को लंगर का प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया.

No comments:

Post a Comment