मासिक सत्संग- फरवरी
विश्व जागृति मिशन- पारिवारिक संकीर्तन समिति, जालंधर द्वारा फरवरी माह के सत्संग का आयोजन श्री राकेश जी के निवास स्थान, कपूरथला में किया गया . जालंधर के सभी भक्त जैसे ही एकत्रित हो कर उनके निवास स्थान पर पहुंचे , उन्होंने सब को केसर का तिलक लगा कर, सबको उचित स्थान ग्रहण करने के लिए कहा .
सुबह ठीक 10 बजे गणेश वंदना से कार्यक्रम का आरम्भ किया गया, तत्पश्चात लगभग 40 मिनट तक गुरुवर के भजनों की C .D . लगाई गयी, जिसको सभी ने तल्लीनता से सुना, तथा आत्मसात करने का प्रयतन किया. गुरुवर के प्रवचनों का कुछ उपस्थित सज्जनों पर जो प्रभाव पड़ा, तो उन्होंने उसी समय गुरु दीक्षा का मन बना लिया . सत्संग लगभग 1 बजे तक चला, फिर आरती वंदन से कार्यक्रम को संपन्न किया गया . आये हुए सभी भक्तों के लिए लंगर का प्रबंध था . सभी को प्रेम पूर्वक भोजन खिला कर विदा किया गया .
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment