29 अगस्त 2010, दिन रविवार को सायं 3 बजे गुरुभक्त श्री सतपाल जी के निवास स्थान पर सत्संग का आयोजन किया गया , जिसमे दीक्षित भाई बहनों के अतिरिक्त कालोनी के बोहुत से श्रद्धालु उपस्थित हुए | कार्यक्रम का आरम्भ ज्योत जला कर तथा गणेश वंदना से किया गया | तत्पश्चात गुरुवार के प्रवचनों की C.D. लगभग 35 मिनट के लिए लगायी गयी | जिसमे गुरुवर ने समय का सदुपयोग करने तथा बड़ो का सम्मान करने का सन्देश दिया | फिर लगभग 1:30 घंटे तक भजनों का कार्यक्रम चलता रहा, जिसमे श्री सुभाष , श्री तुली, प्रदीप रहेजा , सुमन , प्रीती, कंवलजीत गाँधी एवं प्रवीन चावला ने बढचढ कर भाग लिया | शाम 5:30 पर कार्यक्रम का समापन आरती से किया गया और प्रसाद वितरित किया गया | श्री S.K. Chawla जी ने सभी का धन्यवाद किया, तथा आगामी सत्संग की जानकारी देते हुए सभी को आमंत्रित किया |
No comments:
Post a Comment