जुलाई माह का सत्संग, विश्व जागृति मिशन जालंधर एवं कपूरथला सत्संग समिति के सदस्य Sh . R. P. Tuli जी के निवास स्थान 20-A Silver Residency पर को हुआ | कार्यक्रम का आरम्भ सुबह 10 बजे दीप प्रज्वलन तथा गणेश वंदना से किया गया, तत्पश्चात उपस्थित भक्तों ने गुरुवार तथा प्रभु का गुणगान किया | मुख्या रूप से श्रीमती सुनीता , सुषमा तथा करुणा जी ने अपनी मधुर वाणी से भजन सुना कर समय बाँध दिया | आये हुए सभी सगे सम्बन्धी झूम उठे तथा सभी गुरुवर का जयघोष किया | गुरु पूर्णिमा के इस शुभ अवसर पर भक्तों को गुरुवर का रेकॉर्डेड सन्देश भी सुनाया गया, जिसे सुनकर सभी भक्त बहुत ही आनंदित हुए | ठीक 12:30 पर गुरुवर की आरती करके भोग डाला गया | श्री S.K. Chawla जी ने आये हुए सभी भक्तों का धन्यवाद किया तथा अगस्त माह के सत्संग के लिए श्री सतपाल जी ने निमंत्रण दिया | अंत में सभी दोपहर का लंगर ग्रहण कर के ख़ुशी ख़ुशी विदा हुए |
No comments:
Post a Comment