मासिक सत्संग- मार्च

विश्व जागृति मिशन जालंधर एवं कपूरथला पारिवारिक संकीर्तन समिति के सदस्य श्रीमती अंजू एवं श्री R P Tuli जी ने 13 मार्च को अपने निवास स्थान 20 A सिल्वर रेसीडेंसी अपार्टमेंट्स, जालंधर पर मासिक सत्संग का आयोजन किया ! पूरे घर को रंगोली तथा फूलों से सजाया हुआ था ! तथा मीठी मीठी ॐ नमः शिवाय की धुन घर के प्रवेश द्वार पपर सुनाई दे रही थी ! पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ था ! सुबह ठीक 10 बजे परिवार के सदस्यों ने दीप प्रज्वलन किया ! प्रवीन एवं करुणा  ने गणेश वंदना की ! तत्पश्चात भजनों की ऐसी कड़ी लगी कि कब 1 बज गया, पता ही नहीं चला ! श्रीमती सुनीता , श्रीमती एवं श्री मक्कड़ सभी ने मिलकर होली के गीत भी गाये एवं फूलों से होली खेली ! सभी ने भरपूर आनन्द लिया ! 1 बजे आरती कि गयी , सबने प्रसाद स्वरुप फल ग्रहण किये तथा लंगर खाया व्  घर के सदस्यों को बधाई देते हुए विदाई ली ! श्री गाँधी जी ने अप्रैल माह के सत्संग के लिए सभी को आमंत्रण दिया !

No comments:

Post a Comment