मासिक सत्संग- मई 2011 एवं "उल्लास पर्व "

विश्व जागृति मिशन के जालंधर और  कपूरथला के सदस्यों ने परम पूज्य आचार्य श्री सुधांशु जी महाराज का जन्म  दिवस "उल्लास पर्व" 2 मई 2011 को बहुत श्रद्धाभाव तथा हर्षोल्लास के साथ श्री एस के चावला जी के निवास स्थान 367 अर्बन एस्टेट फेस-1 जालंधर पर मनाया गया ! कार्यक्रम के  आरम्भ  में विधिपूर्वक हवन किया गया ! उसके बाद नजदीकी सेठ राम चंद  मेमोरिअल स्कूल में विद्यार्थियों का ड्राइंग , सुन्दर लेखन का मुकाबला तथा क्विज़ कांटेस्ट  कराया गया ! स्कूल के कर्यक्रम के आरम्भ में बच्चो ने स्वागत गीत पेश किया तथा शब्द गायन किया ! क्विज़ और अन्य मुकाबलों के  विजेताओं को पुरूस्कार  से सम्मानित किया गया ! स्कूल के सभी बच्चों को गुरुवर के जन्म दिवस पर लड्डू बांटे गये तथा उपहार स्वरूप टिफन  और वाटर बोटल बांटी गयी  !
इस कार्यक्रम का संचालन करने में श्री अशोक शर्मा, आकाश चावला, सुभाष, संदीप, रंधीर , मक्कड़  , सुषमा, परवीन चावला, रचना जी का विशेष योगदान रहा ! स्कूल के संचालक श्री शिव दयाल चुघ (म्युनिसिपल कोउन्सिलर) इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी रहे , विश्व जागृति मिशन के सदस्यों ने उन्हें एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया  तथा फूलों के साथ उनका स्वागत किया !  श्रीमती चुघ तथा प्रिंसिपल श्रीमती नरूला ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरी सहायता की, तथा ऐसा महसूस किया कि पूज्य गुरुवार का आशीर्वाद पाकर वह भी धन्य हो गये हैं !
 स्कूल के स्टाफ को मिशन के उदेश्यों तथा गतिविधियों के बारे में श्री  अशोक शर्मा जी ने जानकारी दी! सभी ने मिलकर गुरुवर की दीर्घायु की प्रार्थना की !  मिशन के सदस्यों ने स्कूल को एक सीलिंग फैन तथा कुछ धनराशी भेंट की ! अंत में सभी ने गुरुवर का जयघोष  कर विदाई ली ! कार्यक्रम में फगवाडा, नूरमहल  तथा आदमपुर के भक्तों ने भी हिस्सा लिया !
















No comments:

Post a Comment