विश्व जागृति मिशन जालंधर कपूरथला पारिवारिक संकितन समिति की ओर से अप्रैल माह का सत्संग श्री सुरेन्द्र गाँधी जी के निवास स्थान H.no. 102, Road no.10, National Avenue, Dakoha, Jalandhar, पर आयोजित किया गया !
कार्यक्रम सुबह 9 :30 बजे हवन के साथ शुरू हुआ ! गणेश वंदना तथा ज्योति प्रज्वलन के साथ सत्संग का शुभ आरम्भ हुआ ! श्रीमती करुणा , प्रवीन चावला, अंजू तुली, कमलजीत गाँधी एवं श्रीमती मक्कड़ जी ने मधुर भजन बोले ! भक्तो ने खूब आनंद लिया ! कार्यक्रम में फगवाडा से श्री पूरी तथा श्री अरविन्द ओबेरॉय जी, तथा कपूरथला से श्री संदीप तथा रंधीर सिंह जी भी शामिल हुए ! श्री प्रदीप रहेजा , सुभाष , मक्कड़ , तुली तथा एस. के. चावला जी ने भी भजन गाये ! आरती के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ तथा प्रसाद वितरित किया गया ! भक्तों ने भोजन किया तथा श्री एवं श्रीमती गाँधी को शुभकामनाएं देते हुए विदाई ली !
No comments:
Post a Comment