मासिक सत्संग - सितम्बर

विशव जागृति मिशन जालंधर- कपूरथला पारिवारिक संकीर्तन समिति द्वारा सितम्बर माह का सत्संग श्री प्रदीप एवं श्रीमती प्रीती रहेजा के निवास स्थान बस्ती बावा खेल, जालंधर में आयोजित किया गया . शाम ३ बजे दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का आरम्भ हुआ ! गणेश वंदना तथा गुरु वंदना से कार्यक्रम को आगे बढाया गया. लगभग ५ बजे तक गुरुवर का तथा प्रभुवर का गुणगान किया गया, जिसमें सुभाष, करुना, गाँधी, सुनीता, आदि ने बढ़ चढ़ कर  भाग लिया. ठीक ५ बजे, आरती से कार्यक्रम का समापन किया गया.  श्री एस के चावला ने आये हुए भक्तों  का धन्यवाद किया तथा उन्हें नवरात्रों की बधाई दी .   रहेजा परिवार ने सभी आये हुए भक्तों को फलाहार भेंट किया.

No comments:

Post a Comment