मासिक सत्संग- अक्तूबर

विश्व जागृति मिशन जालंधर / कपूरथला पारिवारिक संकीर्तन समिति  द्वारा अक्तूबर माह के सत्संग  का आयोजन श्री आर पी तुली के निवास स्थान २० ऐ  सिल्वर रेजीडेंसी जालंधर पर किया गया . सत्संग की शुरुवात ठीक ३ बजे गणेश वंदना से की गयी .  तत्पश्चात गुरुवर के भजनों की  तथा प्रवचनों की सी.डी लगभग ४० मिनट तक चली जिसको सुनकर सभी भक्तों ने सराहना की लगभग १.३० घंटे तक गुरुभाई बहनों ने भजनों द्वारा गुरुवर एवं प्रभुवर का गुणगान  किया . ठीक ५.३० बजे आरती वंदन से कार्यक्रम का समापन हुआ .  सत्संग  का आयोजन श्री तुली जी के बेटे की शादी के उपलक्ष में किया गया था . सभी भक्तों ने उनके निवास पर उनको बधाई देते हुए विदाई ली .

No comments:

Post a Comment