श्रद्धा पर्व 

श्रद्धा पर्व 2 अक्टूबर 2015 दिन शुक्रवार आयोजक श्री सुभाष जी के घर बड़ी धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आरम्भ जोत प्रज्वलित करके किया गया। घर के बाहर श्रद्धा पर्व का बैनर भी लगाया गया।  वातावरण को बहुत ही पावन और भक्ति पूर्ण गुरूजी के भजनो दुवारा किया गया। लगभग 11 :30 तक भजनो का कार्यक्रम चला और उसके बाद गुरूजी के प्रवचनों दवारा श्रद्धा पर्व के महत्व पर रोशनी डाली गई। ठीक 12 बजे बजर्गो को सम्मानित करने का कार्यक्रम आरम्भ हुआ। सबसे पहले उनके चरण धोये गए फिर उनकी आरती की गई और मुँह मीठा करवाया गया। बुजर्गो को शाल उढ़ा कर सम्मानित किया गया।  भेंट स्वरुप उनको माला, मिठाई और शगुन दिया गया।  बाद में सभी विश्व जाग्रति मिशन के सदस्यों ने बुजर्गो के चरण छू कर उनसे आशीर्वाद लिया।  कार्यक्रम का समापन आरती और प्रसाद के साथ हुआ। 

२ मई २०१४, सरकारी प्राइमरी स्कूल, जालंधर

एक नन्हा प्रयास
एक बार एक बालक समुंद्र के किनारे चहल कदमी कर रहा था. अचानक समुंद्र में सुनामी  लहर गई और एक एक लहर के साथ हज़ारों मच्छलियान समुंद्र के किनारे पड़ी रेत पर कर तड़पने लगी. सभी घूमने आए पर्यटक समुंद्र की लहरों का आनंद ले रहे थे. वह बालक इन सबसे बेख़बर एक एक मच्छली को उठा कर दोबारा समुंद्र में फेंक रहा था जिसे देखकर पर्यटक उसकी हँसी उड़ाने लगे तथा एक ने तो पूछ ही लिया- हज़ारों मच्छलिया तड़फ़ रही हें आप अगर एक मच्छली समुंद्र में दोबारा फेंक भी दोगे तो क्या फ़र्क पड़ने वाला हे.वह बालक हतोत्साहित नहीं हुआ .उसका उत्तर बहुत प्रेरणादायक एवम् यथशक्ति कर्यवनित था –“ किसी को फ़र्क पड़ने वाला नहीं लेकिन जिस मच्छली को दोबारा नया जीवन मिला उसको ज़रूर फ़र्क पड़ा और मेने यथा शक्ति एक एक  जान बचाई- मुझे आत्मबल आत्मसंतुष्टि मिल रही हेयह कहकर बालक अपने काम में फिर से लग गया.
                   कुछ इस प्रकार की भावना लेकर विश्व जागृति मिशन जालंधर सत्संग समिति के सभी सदस्यों ने परम पूज्य गुरुवर श्री सुधांशु जी महाराज के जन्म दिवस "उल्लास पर्व"को मनाते हुए गुरुवर की प्रेरणा से अपने नेत्र दान करने का संकल्प लिया एवम् गुरु नानक मिशन हॉस्पिटल के नेत्र बेंक से संपर्क करके एक प्राथमिक स्कूल में एक नेत्र दान केम्प का आयोजन किया इसमें जालंधर सत्संग समिति के सभी कार्याधिकारी एवम् उपस्थित सदस्यों ने  नेत्रदान के संकल्प  फार्म भरे तथा स्कूल के अध्यापक वर्ग ने भी उत्साहपूर्वक फार्म भर कर नेत्रदान का संकल्प लिया. इसके अतिरिक्त सत्संग समिति द्वारा निर्धन विद्यार्थियों को स्कूल बेग बाँटें तथा सबको जलपान करवाया गयासमिति ने स्कूल को कक्षाओं  के लिए तीन सीलिंग फेन भी भेंट किए , इस अवसर पर श्री एस के चावला अध्यक्ष  विश्व जागृति मिशन सत्संग समिति जालंधर ने गुरुवेर द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न सेवा कार्यों पर प्रकाश भी डाला जिसकी सबने सराहना की. अंत में स्कूल के मुख्य अध्यापक ने समिति का बहुत धन्यवाद किया.और सभी सदस्य एक अनोखे प्रेरणादायक , आत्मसंतुष्टि के भाव को लेकर खुश थे .
                           इस से पहले सुबह आठ बजे गुरुवर के जन्म दिवस पर हवन किया गया तथा ईश्वर से उनकी दीर्घायु तथा अच्छे स्वस्थ्य के लिए प्रार्थना की गयी भजञो का आनंद लेते हुए सभी  सदस्यों ने श्री सुभाष जी द्वारा आयोजित भंडारे को भी प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया 













 

अमृत महोत्सव - सेवा सदन जालंधर

इस बार विश्व जागृति मिशन जालन्धर के सदस्यों ने सुधांशु जी महाराज का जन्म उत्सव  एक अनोखे ढंग से मनाया। 8 मई को सेवा सदन में पूज्यनीय  सद्गुरु देव जी  श्री सुधांशु जी महाराज का 60वा  जनम उत्सव बड़े उत्साह से मनाया गया। सेवा सदन जो कि एक ऐसी संस्था है जिस में गरीब और अनाथ बच्चे के रहने की व्यवस्था  है।  लगभग 15 बच्चे इस में रहते है। सभी बच्चे अलग अलग आयु के है। कार्यक्रम को सफल बनाने में बच्चो का बहुत योगदान रहा। कार्यक्र्म की शुरुवात हवन करके करी गई।  हवन के दौरान बच्चो के पेंटिंग कम्पीटीशन भी करवाया गया।  इस दौरान सेवा सदन के बच्चो ने रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।  सबसे पहले सेवा सदन के बच्चो ने स्वागत गीत गाकर विश्व जागृति मिशन के सदस्यों का स्वागत किया। VJM के वरिष्ठ अधिकारी  श्री R.P Tuli जी ने  गुलदस्ते के साथ मुख्य अतिथि श्री. वरिंदर सभरवाल का स्वागत किया।  VJM  के वरिष्ठ अधिकारी श्री सुरिंदर चावला जी ने सेवा सदन के उप अध्यक्ष श्री वरिंदर सभरवाल के साथ मिल कर ज्योति प्रज्वलित करी। मंच का संचालन कुमारी नीतू थापर ने किया। इसके बाद सेवा सदन के बच्चो ने गणेश वंदना कर गणेश जी का ध्यान किया।  इसके बाद सेवा सदन की लड़कियों के नृतय और गिद्दे की प्रस्तुति ने सबका मंन मोह लिया।  इसके बाद कुमारी नीतू की तरफ से बच्चो के लिये एक क्विज करवाया गया। विश्व जाग्रति मिशन दुवारा चलाये जा रहे सेवा के कार्यो  से सेवा सदन के सदस्यों कोडाक्यूमेंट्री दवारा  अवगत करवाया गया।  इसके बाद सेवा सदन के बच्चो को स्टेशनरी, स्कूल बैग  और जरूरत का सामान दिया गया ।  बाद में बच्चो के मनोरंजन के लिए कुछ खेल क्रीड़ाय भी करवाई गई जिसका बच्चो ने भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम का अन्त 60 देसी घी के दीयों को जलाकर गुरूजी की लम्बी उम्र की कामना करते आरती के साथ हुआ।  रात के समय भोजन की भी व्यवस्था VJM के तरफ से की गई थी। सबने भोजन का आनंद लिया।इस कार्यक्रम को यहाँ के लोकल समाचार पत्र ने भी भरपूर प्रोत्साहन दिया।   गुरूजी की कृपा से कार्यक्रम बहुत अच्छे से समपण हुआ।